दुमका(DUMKA):दुमका जिला के फसियाडंगाल स्थित एक घर में गृह स्वामी शशिकांत मुर्मू का शव संदिग्ध हालात में मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
मेला में शराब पीने पर बिगड़ी थी तबियत
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शशिकांत मुर्मू है जो बुधवार को अपनी पत्नी व मां को जामा थाना के डाड़ो डुमरिया में लगे मेला घूमाने ले गया. शाम में दोनों को उसी गांव में मामा के घर छोड़ने के बाद शशिकांत वापस मेला गया और जमकर शराब पी। तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार की रात भतीजा और उसका दोस्त शशिकांत को फसियाडंगाल लाया और सुलाने के बाद फिर दोनों मेला देखने चला गया.देर रात भतीजा वापस लौटा और अपने चाचा के पास सो गया। लेकिन सोने के दौरान भतीजा का हाथ चाचा के शरीर से टकराया तो शरीर ठंडा पड़ा हुआ था. भतीजा द्वारा इसकी सूचना शशिकांत की मां और पत्नी को दी गई.दोनों वापस घर लौटी और गुरुवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी.
क्या कहना है माँ का
मां का कहना है कि घर के एक कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है.आशंका जताई कि लगता है कल रात को चोर आया और इसी बीच बेटे की आंख खुल गई.विरोध करने पर चोर द्वारा बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके सीने पर जख्म के निशान है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला होगा स्पष्ट: थाना प्रभारी
इस मामले में थाना प्रभारी नीतीश कुमार का कहना है कि घर वालों ने हत्या की बात कही है, इसलिए अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मरने वाला बहुत ज्यादा शराब पीता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा