दुमका (DUMKA) : दुमका जिला मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम सोनवाडंगाल के समीप नाला से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. देर रात शव की पहचान विनय कुमार मेहरा के रूप में हुई. विनय जामताड़ा समाहरणालय में कर्मचारी था और कुछ महीनों से दुमका में बने मकान में रह रहा था. मौत की जानकारी मिलते ही बुधवार को लोहरदगा में एसडीओ के पद पर कार्यरत भाई अमित कुमार और पाकुड़ में एलआरडीसी राजीव कुमार दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. पत्नी रेखा कुमारी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. विनय मूलरूप से जामताड़ा जिला के महिजाम का रहने वाला था. शराब पीकर पानी में गिर जाने और उसके बाद ठंड लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है.
मंगलवार की शाम पानी में मिला था शव
मंगलवार की शाम लोगों ने पानी में शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर शव को मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया. तलाशी के क्रम में युवक के जेब से पुलिस को एक कार्ड मिला. पुलिस ने उसके आधार पर पूर्व परिचित पाकुड़ के एलआरडीसी राजीव कुमार को व्हाटसअप पर विनय की तस्वीर भेजी. राजीव ने शव की शिनाख्त भाई के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने घर का पता लेकर पत्नी रेखा कुमारी को घटना की जानकारी दी. बुधवार को मृतक के भाई लोहरदगा एसडीओ अमित कुमार व पाकुड़ एलआरडीसी राजीव कुमार अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया. शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं मिला. औंधे मुंह गिर जाने के कारण होंठ पर हल्का कट का निशान मिला. परिजनों ने भी मौत का कारण पानी में गिर जाना बताया है.
रिपोर्ट. पंचम झा