दुमका(DUMKA):7 जून को दुमका नगर थाना क्षेत्र के नीम टोला स्थित पुल के नीचे से चंदन सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले का आज सोमवार को दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में सीडीपीओ विजय महतो ने खुलासा कर दिया है.मृतक के भाई के आवेदन पर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि 7 जून को सुबह 9 बजे के करीब कुंदन शर्मा तथा कुंदन सिंह का फोन चंदन सिंह के मोबाइल पर आया था.यह जानकारी मिलते ही 9 जून को पुलिस ने रसिकपुर वार्ड नंबर 1 से कुंदन शर्मा तथा नयापाडा से कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
आज सोमवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि शराब पीने के दौरान धक्का मुक्की हुई, जिसमें चंदन सिंह पुल के नीचे गिर गया। यह देख कुंदन शर्मा तथा कुंदन सिंह वहां से भाग गया.
गिरफ्तार चंदन सिंह शातिर अपराधी था
ज्ञात हो कि शिव पहाड़ मुहल्ला निवासी चंदन सिंह भी शातिर अपराधी था.कई वारदातों में वह जेल जा चुका था.वाटर पार्क में एक युवक की हत्या, शिव पहाड़ पशु अस्पताल के समीप एक सिपाही को चाकू मारकर घायल करने सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
रिपोर्ट-पंचम झा