दुमका (DUMKA): दुमका कोर्ट के तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार सिन्हा की अदालत ने बुधवार को 18 वर्षीय प्रेमी अगस्टिन टुडू की हत्या करने के दो साल पुराने मामले में दोनों प्रेमिका को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया है. घटना जामा थाना क्षेत्र की है. कोर्ट ने जामा थाना क्षेत्र के ऊपरबहाल गांव की अनीता सोरेन एवं महादेव रायडीह गांव की शिवानी किस्कू को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास के साथ 10 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई है. इस मामले में कोर्ट ने तीसरे अभियुक्त चिगलपहड़ी गांव के जीतलाल मरांडी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. सरकार की ओर से एपीपी खुशबूददीन अली ने कोर्ट में 14 गवाहों का परीक्षण करवाया. गवाहों के बयान और रेकार्ड पर आये साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दोनों महिलाओं को सिद्धदोष करार दिया. जामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महादेव रायडीह गांव की शिक्षिका मिनौती मरांडी ने 7 जुलाई 22 को जामा थाना में अनीता सोरेन, शिवानी किस्कू व जीतलाल मरांडी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
क्या है पूरा मामला
आवेदन में बताया कि 7 जुलाई 2022 की दोपहर उसका बेटा थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकला. देर शाम तक वापस नहीं आया तो खोजबीन की. इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों से पता चला कि उसका बेटा अनीता सोरेन, शिवानी किस्कू एव जीतलाल मरांडी के साथ चूटोनाथ पहाड़ी की ओर जाते हुए देखा है. शिक्षिका तीनों के घर गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. उसी दिन देर शाम को पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
21 जुलाई 2022 को तीनों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जामा थाना की पुलिस ने शिवानी किस्कू, अनिता सोरेन और जीतलाल मरांडी से दो दिनों की पूछताछ करने के बाद 21 जुलाई 2022 को तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने इस केस में शिवानी किस्कू को मुख्य आरोपी माना था. पुलिस के मुताबिक ऑगस्टिन और शिवानी के बीच दो वर्षों से प्रेम संबंध था. 30 जून को हूल दिवस के दिन उपरबहाल गांव की अनिता सोरेन से लकड़जोरिया मेला में ऑगस्टिन मिला था जिसकी जानकारी शिवानी को हो गयी. 2 जुलाई को शिवानी ने ऑगस्टिन को चुटोनाथ पहाड़ी पर बुलाया और उधर महादेवरायडीह गांव की सहेली अनिता को भी शिवानी ने बुलाया. इसी दौरान अनिता ने उसके प्रेमी जीतलाल मरांडी को भी चुटोनाथ बुला लिया. दोनों प्रेमी जोड़ा उस दिन पहाड़ी के दोनों छोर पर मौजूद थे. इसी दौरान शिवानी और ऑगस्टिन के बीच बहस होने लगी. जिसे सुनकर अनिता और जीतलाल भी पहुुंचे.उसके बाद शिवानी और ऑगस्टिन के बीच मारपीट शुरू हो गया. इस झगड़े में शिवानी की सहेली अनिता और उसका प्रेमी जीतलाल भी उसके पक्ष में आ गये. इसी दौरान शिवानी ने दोनों की मदद से ऑगस्टिन के गले में कपड़े का फंदा बनाकर उसकी हत्या कर दी. तीनों ने उसका मोबाइल चूर दिया और सिम को शिवानी ने अपने मोबाइल में लगा लिया. पुलिस को शिवानी पर पूर्व से ही शक हो गया था. उसकी गिरफ्तारी से ही हत्या के राज से पर्दा उठ गया.
रिपोर्ट : पंचम झा