दुमका (DUMKA) : झारखंड उच्च न्यायालय के सभी मामले, जो दुमका जिले से संबंधित है. उसकी सुनवाई व्यवहार न्यायालय परिसर में बने ई सेवा केंद्र वर्चुअल प्लेटफॉर्म से होगी. बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने ऑन लाइन उद्घाटन किया. मौके पर प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिजय सिंह, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएसपी मुख्यालय बिजय कुमार सहित न्यायाधीश एवं अधिवक्ता मौजूद रहे.
बता दें कि अब से दुमका क्षेत्र के जो भी मामले है, उसकी सुनवाई दुमका से हो सकेगी. इसके लिए दुमका से ही उच्च न्यायालय के मामलों को ऑनलाइन दाखिल किया जाएगा. बाद में जब केसों की संख्या बढ़ने लगेगी, तब दुमका के बेंच स्थापित होगी. दुमका में झारखंड उच्च न्यायालय के खंडपीठ की मांग बहुत दिनों से उठ रहा था. उस दिशा में यह पहला कदम है, क्योंकि जैसे-जैसे केस की तादाद बढती जायेगी, वैसे ही सर्किट कोर्ट और बाद में खंडपीठ स्थापित होने की ओर एक कदम बढ़ जायेगा. अब दुमका के सभी वादों की सुनवाई दुमका से ही होगी. इसके लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में ई-सेवा केंद्र वर्चुअल प्लेटफॉर्म बनाया गया है. जहां दुमका के अधिवक्ता पहले जमानत याचिका और अन्य केस को ऑनलाइन फाइल करेंगे. उसके बाद उसके हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सर्वर रूम में जमा करना होगा. हार्ड कॉपी को दुमका से स्पेशल मैसेंजर द्वारा उच्च न्यायालय को भेजा जायेगा. इसके बाद केस की लिस्टिंग होगी. उच्च न्यायालय में अंगीकृत दुमका से संबंधित मामले की ऑनलाइन सुनवाई होगी.
रिपोर्ट. पंचम झा