दुमका(Dumka): दुमका छात्र चेतना संगठन ने दुमका के यज्ञ मैदान में अपना 25 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. यज्ञ मैदान स्थित संगठन के कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए चौक चौराहे पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वापस यज्ञ मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची. जहां सभा का आयोजन किया गया.
भारत को विश्व गुरु बनाने में देना है योगदान
मीडिया से बात करते हुए संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि संगठन का 25वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. संगठन अब युवा हो चुका है और एक युवा से यह उम्मीद रहती है कि वह अपने घर, परिवार, समाज और राष्ट्र को देखे. संगठन का इस वर्ष का विषय है भारत की पुरातन सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देना है. लेकिन सवाल है कैसे? इसके लिए सबसे बड़ा हथियार हमारी शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति है. गैर राजनीतिक संगठन छात्र चेतना संगठन खासकर नारी शिक्षा को बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा अभी 40 जनजाति छात्रा की पढ़ाई कराई जा रही है. 2030 तक 1000 जनजाति छात्रा को पढ़ाना है. उसके बाद प्रत्येक वर्ष इसकी संख्या में 1000 छात्रा बढ़ती जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा रूपी हथियार से ही सपनों का भारत बना सकते हैं और उस हथियार को तैयार करने में छात्र चेतना संगठन जुटी हुई है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका