दुमका(DUMKA): बड़ी खबर दुमका के जरूवाडीह के से आ रही है जहां संदिग्ध परिस्थित में पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान पुराना दुमका के जरूवाडीह के रहने वाले मो. आर्यन के रूप में हुई. घर से महज सौ मीटर की दूरी पर पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ था. परिजनों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
कल शाम घर से निकला था आर्यन, आज पेड़ से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार मो. आर्यन मंगलवार की शाम घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चला. बुधवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों का कहना है कि किसी ने आर्यन की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है .
मामले को लेकर पुलिस गंभीर, बुलाया गया खोजी कुत्ता
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सूचना पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. स्थल का मुआयना करने के बाद घटना के उद्भेदन के लिए खोजी कुत्ता को मंगाया गया. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी है. इस बाबत एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पुलिस हत्या या आत्महत्या तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी है.
रिपोर्ट: पंचम झा