दुमका(DUMKA):लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है.नामांकन का दौर जारी है. बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन द्वारा 10 मई को नामांकन किया गया.नामांकन के बाद सीता सोरेन संघन जनसंपर्क अभियान चला रही है, इसी कड़ी में सोमवार को सीता दुमका कोर्ट पहुंची बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और अधिवक्ताओं से मिलकर अधिवक्ताओं की समस्या से अवगत हुई. सीता ने अधिवक्ताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की.
सीता सोरेन ने अधिवक्ताओं को चुनाव जीतने के बाद समस्या के समाधान का भरोशा दिया
जनसंपर्क के बाद मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है.अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई.चुनाव जीतने के बाद समस्या के समाधान का भरोशा दिया.उन्होंने कहा कि उपराजधानी होने के नाते दुमका में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही है.
सीता सोरेन ने हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए पहल का भरोशा दिया
वहीं आगे सीता सोरेन ने कहा कि इस दिशा में कुछ कार्य हुए भी हैं.इसके बाबजूद हाईकोर्ट का बेंच स्थापित नहीं हो पाया.चुनाव जीतने के बाद हाई कोर्ट बेंच की स्थापना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. जनसंपर्क अभियान में सीता सोरेन के साथ पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-पंचम झा