दुमका ( DUMKA) : हर साल लोग धूमधाम से नए साल का स्वागत करते है. साल के पहले दिन लोग सुबह सुबह नहा धो कर भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते है. भगवान की पूजा कर के लोग भगवान से साल भर के लिए आशीर्वाद और सुख-समृद्धि की कामना करते है. आने वाले साल को लेकर लोगों के मन में नई इच्छा और उम्मीदें रहती हैं. जिसे मन में लेकर लोग भगवान के द्वार पहुंचते हैं. यही कारण है कि साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. हर साल की तरह इस साल भी दुमका स्थित झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग आधी रात से ही कतारबद्ध होकर बाबा पर जलाभिषेक करने का इंतज़ार करते रहे.
भक्तों को बेहतर सुविधा
वहीं शिव भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगभग श्रावणी मेले के तर्ज पर ही सभी व्यवस्था की गई. बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कतार बध तरीके से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करवाया गया. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शन टोकन की व्यवस्था भी की गई. मंदिर परिसर में मेडिकल टीम, बिजली,पानी और पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था की गई थी. ताकि बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका