दुमका(DUMKA): दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय परिसर में एक एक व्यक्ति ने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की. आनन फानन में उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार दो साल से एरियर भुगतान के लिए चक्कर काट रहे एसपी कालेज के कर्मी अमर आर्चर टुडू ने सोमवार को सिदो कान्हु मुर्मू विवि में फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया. साथियाें ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. पत्नी ने इसके लिए एसपी कालेज और विवि प्रशासन को दोषी ठहराया है.
पत्नी अनीता मुर्मू का कहना है कि पति ने अक्टूबर 2012 में एसपी कालेज में नन टीचिंग स्टाफ के रूप में योगदान किया. योगदान करने के बाद से उन्हें एरियर का भुगतान नहीं किया दिया जा रहा था. वर्ष 2015 में इसके लिए हाईकोर्ट में केस किया. जून 2022 को अदालत ने एरियर भुगतान करने का आदेश दिया. इसके बाद से पति एरियर भुगतान को लेकर कालेज से विवि का चक्कर लगाते रहे. लेकिन हमेशा आश्वासन देकर लौटा दिया जाता.पत्नी का आरोप है कि जानबूझ कर परेशान करने की वजह से वे तनाव में आ गए. विवि प्रशासन ने कई बार एसपी कालेज से उनकी फाइल समेत अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन कर्मचारी ने आज तक कागज नहीं बढ़ाया. परेशान होकर पति ने जान देने के लिए फिनाइल पी लिया. पत्नी ने बताया कि विवि प्रशासन भी पति के साथ सौतेला व्यवहार करता है. उनके साथ योगदान करने वालों को एरियर शुरू से ही मिल रहा है, लेकिन पति को आज तक वंचित रखा गया है.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर एसपी कालेज के प्राचार्य केपी यादव व साथ काम करने वाले कर्मी अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.