दुमका(DUMKA):संकट की घड़ी में सभी प्रभु को याद करते हैं.यह मानव का स्वभाव है.झामुमो इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है.कथित जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है.हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए जगह जगह पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर न्याय मार्च निकाल रही है. कई तरभक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
दुमका में झामुमो नगर कमिटी द्वारा हवन का आयोजन
इसी कड़ी में शनिवार को दुमका में झामुमो नगर कमिटी द्वारा हवन का आयोजन किया गया. झामुमो नगर प्रभारी रवि यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता धर्मस्थान मंदिर पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीर्थ पुरोहित द्वारा हवन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.इस मौके पर रवि यादव ने कहा कि विपक्षी नेताओं की साजिश को नाकाम करते हुए माता रानी हेमंत सोरेन को न्याय दें, इसी कामना के साथ हवन किया गया है.
माता रानी से प्रार्थना की गई
रवि यादव ने कहा ने कहा कि माता रानी से प्रार्थना की जा रही है कि हेमंत सोरेन की मार्ग की तमाम बाधाओं को माता रानी दूर करें. पार्टी नेता पराक्रम शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है.मां से यही आराधना करने आए है कि माता रानी बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि दें.
रिपोर्ट-पंचम झा