दुमका(DUMKA): घटना दुर्घटना कभी कह कर नहीं आता. उत्सवी माहौल कब गम में तब्दील हो जाए, किसी को पता नहीं. शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. हर तरफ भक्तिपूर्ण माहौल है. इस सबके बीच दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में घर के बाहर झाड़ू लगा रही एक महिला को तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थल पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घायल महिला की पहचान खसिया गांव की रहने वाली 38 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के सामने झाड़ू पोछा का काम कर रही थी तभी नोनीहाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दिया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घटना के बाद हंसडीहा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा