दुमका(DUMKA): तीन दिन पूर्व दुमका विधायक बसंत सोरेन ने टोटो से नगर भ्रमण कर दुमका शहर का जायजा लिया था और साफ सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. विधायक के इस निर्देश पर जिला प्रशासन ने अमल शुरू कर दिया है. मंगलवार की देर शाम एसपी पीतांबर सिंह खेरवार और एसडीओ कौशल कुमार द्वारा शहर का जायजा लिया गया. दलबल के साथ दोनों अधिकारी पैदल ही शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए. शहर के सिंधी चौक से टीन बाजार चौक तक भ्रमण कर अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में सड़क का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दुकान से बाहर सामान फैला कर रखने वाले दुकानदारों तथा जहां तहां बाइक लगाने वाले चालकों का चालान काटा गया. सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा सामान दुकान से बाहर फैलाए जाने पर सामान को जब्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस बाबत एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा की शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. खरीददारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमर रही है, लेकिन बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहने की शिकायत मिली है. जिसके आलोक में भ्रमण कर दुकानदारों को हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि एक तो ग्राहक जहां-तहां बाइक पार्क कर देते हैं, वहीं दुकानदार भी अपने सामान को दुकान से बाहर सड़कों पर रख देते हैं. जिस वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में उप राजधानी वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिले इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाए गए है. शहर के कुछ मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रखा जाएगा, जबकि कुछ मार्ग को वन वे के रूप में चिन्हित किया गया है. पार्किंग स्थल के साथ-साथ नो पार्किंग जोन भी चिन्हित किया गया है.
एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान आम लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. प्रशासन का लक्ष्य है की लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए. उन्होंने कहा कि जगह जगह सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. भ्रमण कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+