दुमका(DUMKA): वैसे तो कहा जाता है कि आत्महत्या कानून अपराध है. यह कायरों की निशानी है, बहादुर तो परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं. इसके बाबजूद आए दिन आत्महत्या की खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती है.
दुमका में बढ़ रहा है आत्महत्या का मामला
हाल के वर्षों में देखे तो दुमका में आत्महत्या के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. रविवार की देर रात जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है. नगर थाना के कुम्हार पाड़ा में किशोर तो मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापुड़िया गांव में एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी.
पिता की फटकार से नाराज किशोर ने की आत्महत्या
कुम्हार पाड़ा में पिता ने अपने नाबालिग पुत्र को रविवार को फटकार लगाई थी. पिता की डांट से नाराज पुत्र रविवार शाम घर से निकल गया. देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज बीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला. सोमवार की दोपहर पिता बकरी चराने घर के पीछे झाड़ी में गए तो पुत्र को पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका पाया. आनन फानन में उसे पेड़ से उतारकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुरोध पर नगर थाना की पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया.
शादी के पूर्व ही रिश्ते में आई दरार तो युवती ने फांसी के फंदे से झूलकर दे दी जान
मसलिया थाना के बड़ा चापुड़िया में रविवार देर रात जयललिता सोरेन नमक युवती ने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. सोमवार की सुबह कमरा का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को शंका हुई. युवती की शादी कठलिया निवासी अरुण हांसदा से तय हुई थी. लेकिन शादी के पूर्व ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. जिसको लेकर जयललिता तनाव में रह रही थी. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अरुण का नाम बताया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा