दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ बाजार में जमीन विवाद सुलझाने सामाजिक कार्यकर्ता जितलाल राय पहुचे थे. दूसरे पक्ष द्वारा महिलाओं को आगे कर जितलाल राय की पिटाई कर दी. महिलाओं ने जितलाल राय पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पोल से बांध दिया. जितलाल राय के साथ अभद्र व्यवहार करने से नाराज़ रामगढ़ बाजार के लोगों ने उनके समर्थन में बाजार बंद कर दिया. जिला परिषद सदस्य अनिता देवी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामगढ़ दुमका मार्ग को लोगों ने करीब 3 घंटे तक जाम रखा. सूचना पर अंचलाधिकारी प्रदीप महतो तथा थाना प्रभारी शशिकांत साहू के द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुरूप रामगढ़ बाजार का रहने वाला राघव राय तथा अशोक अग्रवाल के बीच जमीन विवाद हुआ था. राघव राय के पूर्वजों से अशोक अग्रवाल ने जमीन दान में लिया था. उक्त जमीन पर अशोक अग्रवाल के द्वारा चारदीवारी के साथ घर बना कर रह रहा है. शनिवार की सुबह राघव राय पूरे परिवार के सहित अशोक अग्रवाल के घर पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा. अशोक अग्रवाल ने मामले की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर रामगढ़ थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को अपना कागजात लेकर थाना आने को कहा. पुलिस के घटना स्थल से निकलते ही महिलाओं ने जितलाल राय के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.फिर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जितलाल राय को मुक्त करा कर थाना लाया.
थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि दोनों पक्ष ने मामले को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा