दुमका(DUMKA):सोमवार को दुमका के कमार दुधानी स्थित तीरंदाजी स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन शिविर -सह- महिला महासम्मलेन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में संथाल परगाना प्रमंडल के सभी 6 जिले से लगभग 10,000 सखी मंडल की दीदीयों ने भाग लिया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि आज दुमका में सखी मंडल की महिलाओं के प्रमण्डल स्तरीय एक्सपोजर और क्षमता संवर्द्धन शिविर सह महिला सम्मेलन से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है.
घर की दहलीज लांघ आत्मनिर्भर बन रही है संताल परगना की महिलाएं-बसंत सोरेन
विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि घर की दहलीज से निकलकर स्वावलंबन और आर्थिक प्रगति की राह पर बढ़ रही संताल परगना की महिलाओं के 7134 समूह को 38.57 करोड़ , कैश क्रेडिट लिंकेज के रूप में 4013 समूह को 97.22 करोड़ तथा 216 दीदी की दुकान के लिए 60.80 करोड़ की वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया जा रहा है.कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली दीदीयों को सम्मान और उनके द्वारा अनुभव साझा किया गया.दीदीयों द्वारा किये जा रहे अच्छे प्रयास एवं कार्य बाकी दीदीयों के लिए प्रेरणा का सबब बना रहा, ताकि बाकी दीदीयों भी उसको अपना कर अपनी आजीविका बढ़ा सके एवं अत्मनिर्भर बन सके.
मोरहाबादी रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान मोरहाबादी रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया.इस दौरान रांची में सम्मिलित मुख्य अथिति सीएम चंपाई सोरेन का अभिभाषण भी दीदीयों ने सुना.अंत में कार्यक्रम में शामिल अथितियों द्वारा अभिभाषण दिया गया एवं दीदीयों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.कार्यक्रम में आयुक्त संथाल परगना, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट-पंचम झा