दुमका (DUMKA) : वर्तमान समय में साइबर ठगी एक गंभीर समस्या बन गया है. लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाबजूद प्रतिदिन लोग साइबर ठगी के जाल में फंसते जा रहे है. संथाल परगना प्रमंडल का ना केबल जामताड़ा जिला बल्कि अधिकांश जिलों तक साइबर अपराधियों ने अपनी जड़ें मजबूत की है. ताजा मामला दुमका जिला का है जहां पुलिस ने इंटर स्टेट ग्रुप के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
लोगों के खाते से रुपये उड़ाने का धंधा
जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने 6 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जो तरह तरह के स्कीम का लालच देकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने का धंधा करता था. इनके पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट डेबिट कार्ड के साथ आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए साइबर ठग के नाम है - कुणाल किशोर, हिमांशू मण्डल, सचिन मण्डल, मितन कुमार मण्डल, सुमन मंडल और राकेश रंजन। सचिन मंडल बिहार राज्य के बांका जिला का रहने वाला है. जबकि शेष सभी दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के निवासी हैं. इनकी गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप से हुई.
कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज
पुलिस द्वारा इन लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि ये अपने को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आईसीआईसीआई एपीके फाइल ऐप डाउनलोड करवाता था. उसके माध्यम से लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ा लेता था. इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य रंजन कुमार मंडल, रिशु कुमार और घनश्याम मंडल भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. इसमें रंजन और रिशु गोड्डा जिले के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. सचिन मंडल के खिलाफ तो आंध्रप्रदेश में साइबर का एक मामला चल रहा है. इस तरह दुमका पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक इंटर स्टेट गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रही जबकि गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
रिपोर्ट: पंचम झा