दुमका(DUMKA):उत्साह से ज्यादा आक्रोश से लबरेज झामुमो का 45वां झारखंड दिवस दुमका के गांधी मैदान में संपन्न हो गया.बतौर मुख्य वक्ता राज्य के सीएम चंपई सोरेन शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कर्मवीर करार देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की कमी महसूस हो रही है, लेकिन दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष कर अधिकार लेना सिखाया है.उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे.
सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
अपने संबोधन में सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि झूठ और जालसाजी कर बीजेपी ने हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने कभी समझौता नहीं किया. अवसरवाद की राजनीति नहीं की. झारखंड की धरती पर उन्होंने जिस तरह विकास का कार्य शुरू किया उसे देखकर बीजेपी घबरा गई.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 4 वर्षों के कार्यकाल में 2 वर्ष तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश के समक्ष एक मिसाल कायम किया, जबकि कोरोना के बाद के 2 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, राशन, पेंशन, बालिका समृद्धि सहित जनहित की कई योजनाएं चलाकर एक मिसाल कायम किया. उन्होंने कहा कि अलग राज्य बने हुए 23 वर्ष हो गए,इसमें 20 वर्ष बीजेपी का शासन काल रहा, लेकिन बीजेपी ने हमेशा आदिवासी, मूलवासी का शोषण किया.उन्हें शिक्षा से वंचित रखा, जबकि हेमंत सोरेन का मानना है की शिक्षा वह दीपक है जिसे कोई बुझा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि धन की कमी नहीं बल्कि शिक्षा की कमी के कारण आदिवासी मूलवासी पिछड़े रह गए. आज गरीब, वंचित शोषित, आदिवासी के बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई में पैसा बाधक न बने इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई. हर जिले में मॉडल स्कूल खोला गया.हेमंत सोरेन की सरकार ने हर परिवार को सम्मान देने का काम किया.
गुरु जी का आदर्श और संघर्ष, शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ना हम लोगों को सिखाया है-सीएम
बीजेपी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि आज बीजेपी गांव चलो अभियान चला रही है. लेकिन दावा है कि वे जिस गांव में भी जाएंगे वहां हेमंत सरकार का काम दिखेगा और यही काम बीजेपी को जब नागवार गुजरा तो राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को केंद्रीय जांच एजेंसी के सहारे जेल भेजने का काम किया. केंद्रीय एजेंसी हर दिन झारखंड को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. गुरु जी का आदर्श और संघर्ष, शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ना हम लोगों को सिखाया है, उसको बीजेपी नहीं मिटा सकता.
कुतुबमीनार से कूद कर जान देनेवाले बाबूलाल मरांडी बीजेपी की झोली में जा गिरे-सीएम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कभी कुतुबमीनार से कूद कर जान देने वाले बाबूलाल मरांडी ऐसा कूदे की बीजेपी की झोली में जा गिरे और आज प्रदेश अध्यक्ष बन बैठे हैं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में हेमंत सोरेन की जीत होगी.सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड दिवस के बहाने झामुमो 1 वर्ष का राजनीतिक कार्यक्रम तय करती है. अपना एजेंडा प्रस्तुत करती है.इस वर्ष गुरुजी और हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में झारखंड दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन गुरु जी के आदर्श से कभी समझौता नहीं होगा. सेवा के साथ संघर्ष जारी रहेगा. बीजेपी के षड्यंत्र को झारखंड से बेनकाब किया जाएगा. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का झारखंड में खाता भी नहीं खुलेगा और पार्टी का विस्तार अन्य प्रदेशों में किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर सेवा देने के आश्वासन के साथ अपना संबोधन समाप्त किया.
कार्यकर्ताओं में उत्साह से ज्यादा आक्रोश देखने को मिला
कार्यक्रम को राजमहल सांसद विजय हांसदा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इस कड़ाके की ठंड में भी पार्टी कार्यकर्ता गांधी मैदान में अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए डटे रहे.शिबू सोरेन के संदेश को विजय हांसदा ने पढ़कर सुनाया. सभी वक्ताओं के निशाने पर रही केंद्र की बीजेपी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी.कार्यकर्ताओं में उत्साह से ज्यादा आक्रोश देखने को मिला.
रिपोर्ट-पंचम झा