दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर गूजीसिमल गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 16 साल की एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगर्भंगा गांव की रहने वाली मेरी नीला सोरेन के रूप में हुई. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
ट्रैक पर पड़ा मिला शव
गुरुवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीण जब नित्य क्रिया के लिए जंगल की ओर जा रहे थे. तभी उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी जहां ग्रामीणों ने किशोरी के शव ट्रैक पर पड़ हुआ पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस निरीक्षक उमेश राम को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस द्वारा किशोरी के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो रोकर बूरा हाल. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में भी शोक की लहर है. इस बाबत थाना प्रभारी उमेश राम का कहना कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. अभी घर वालों ने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है. अगर घरवाले किसी तरह की शंका व्यक्त करते हैं. तो उसके आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट. पंचम झा
