गुमला(GUMLA): गुमला जिला में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की गतिविधि बढ़ाने को लेकर एसपी हरविंदर सिंह की ओर से विशेष योजना पर काम किया जा रहा है. ताकि जिले में पूरी तरीके से अपराध पर लगाम लगाया जा सके.एसपी की ओर से सभी थाना प्रभारी को इलाके में सक्रिय अपराधियों की गतिविधि पर विशेष रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
नक्सली और अपराधियों की सक्रियता में आई कमी
आपको बताये कि गुमला जिला की पहचान एक अपराधी गतिविधि वाले इलाके के रूप में बनी हुई है, वहीं इसके साथ इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां भी आम लोगों के बीच में खौफ का कारण बना हुआ रहता है, लेकिन विगत कुछ दिनों से पुलिस की सक्रियता की वजह से नक्सली गतिविधियों और अपराधियों की सक्रियता में भी कमी आई है. इस व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से जिले के एसपी हरविंदर सिंह की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है. एसपी लगातार थाना प्रभारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं.
जेल से निकले अपराधियों की गतिविधि पर ध्यान रखने का निर्देश
वहीं एसपी की ओर से लगातार सभी थाना प्रभारियों को बाहर घूम रहे अपराधियों के साथ जो अपराधी जेल से निकलते हैं उनकी गतिविधि पर भी पूरी तरह से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया है कि इस इलाके में अंधविश्वास की वजह से होनेवाली घटनाएं भी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी रहती है, ऐसे में लगातार पुलिस के पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आम लोगों के साथ बैठक करते है, और उन्हें इस तरह की गतिविधि में शामिल न होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं यदि किसी प्रकार से कोई मामला बिगड़ता है, तो उसकी सीधी सूचना पुलिस को दी जाए. किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह कानून को हाथ में लेकर किसी प्रकार से कार्रवाई करें.
2024 में लोगों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में रहने का मिलेगा अवसर
आगे एसपी ने बताया कि इस इलाके में आज भी अंधविश्वास की जो माहौल बने हुए हैं उसको बेहतर करने के लिए लगातार जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से भी पहल की जा रही है. आनेवाले वर्ष 2024 में लोगों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में रहने का अवसर प्रदान कर सके, इसको लेकर जिला पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. एक और पुलिस की गश्ती बढ़ाई जा रही है वहीं लगातार अपराधियों की गतिविधि पर ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जो भी अपराधी इलाके हैं वहां विशेष नजर रखी जा रही है, और अपराधी गतिविधि में शामिल लोगों के ऊपर लगातार कानूनी शिकंजा बनाया जा रहा है, ताकि वह किसी प्रकार की अपराधी घटनाओं को ना कर सके.
पढ़ें पुलिस की सक्रियता पर महिलाओं ने क्या कहा
वहीं जिला पुलिस की सक्रियता से आम लोगों के बीच पुलिस की इमेज को बेहतर करने में सफलता मिल रही है. जिले के एसपी की सक्रियता की वजह से शहर का माहौल बेहतर बनता जा रहा है और पुलिस की गतिविधि लगातार बढ़ती जा रही है. उसको लेकर आम लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है. स्थानीय महिलाओं के अनुसार पहले पुलिस की गतिविधि रात्रि में नहीं नजर आती थी, लेकिन अब मध्य रात्रि में भी पुलिस की गतिविधि सड़कों पर नजर आती है. जब वह अपने घरों में सो रहे होते हैं तब भी उन्हें एहसास होता है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही होती है.पुलिस को इसी तरह से अपनी गतिविधि को बनाए रखना चाहिए ताकि आम लोग का जीवन शांतिपूर्ण तरीके से चल सके.
रिपोर्ट-सुशील कुमार