रांची (RANCHI) DTO प्रवीण प्रकाश द्वारा मंगलवार 06 दिसंबर को रातू, दलादली, रिंग रोड और कांके क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. सुबह 08:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना प्रदूषण प्रमाण, बिना परमिट, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों के अतिरिक्त झारखंड राज्य से बाहर निबंधित वाहन जिनका परिचालन रांची अंतर्गत किया जा रहा है, उनकी जाँच की गई.
34 वाहनों से वसूला गया 3 लाख से अधिक रुपये का जुर्माना
वाहन जांच के दौरान कुल 124 वाहनों की जाँच की गई. कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई. कुल 34 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, दो पहिया, ऑटो आदि) से 383480.00 रू का जुर्माना वसूला गया.
6 वाहनों को किया गया जब्त
जांच के दौरान 06 वाहनों का टैक्स फेल पाया गया. ऐसे वाहनों को जब्त कर रातू थाना में रखा गया है.जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन से संबंधित कागजात अपने साथ रखें और वाहन का परिचालन करते समय सभी कागजात अद्यतन रखें. उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी. उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटना में कमी आई है. रांची जिला में अक्टूबर 2022 तक कुल 551 सड़क दुर्घटना में 360 लोगों की मृत्यु हुई और 364 लोग घायल हुए. जबकि साल 2021 में दिसंबर तक कुल 644 सड़क दुर्घटना में 448 लोगों की जान गई थी. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा उम्मीद जताई गई कि यातायात नियमों के पालन से आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में और कमी देखने को मिलेगी.