चतरा: झारखंड में लगातार नशे का धंधा परवान चढ़ता जा रहा है. लगातार इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, चोरी-छिपे नशे के सौदागर अपनी जेब भरने के चक्कर में इस काम को अंजाम देने से हिचक नहीं रहें है. चतरा जिले में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 515 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इसकी तस्करी के आरोप में आरोपी स्टील फैक्ट्री के संचालक राजदेव दांगी और उसके बेटे रोहित राज को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिता-बेटे की गिरफ्तारी गिद्धौर से हुई है
यूपी भेजा जाता था ब्राउन शुगर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों चतरा के रास्ते ब्राउन शुगर यूपी भेजते थे. इस धंधे में शामिल अन्य लोग उन्हें खूंटी से हजारीबाग के रास्ते लाकर इसकी डिलीवरी किया करते थे, पूछताछ के दौरान तस्करी में शामिल कुछ अन्य लोगों के नामों का भी आरोपी बाप-बेटे ने खुलासा किया है.राजदेव की गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में मां भद्रकाली ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट दुकान और स्टील फैक्ट्री है. सीमेंट दुकान और स्टील फैक्ट्री की आड़ में आरोपी राजदेव दांगी सालों से अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी के कारोबार में लिप्त था.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास ने इस मामले में बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. राजदेव दांगी के बारे बताया गया कि ब्राउन शुगर की तस्करी करता है और उसका अंतरराज्यीय तस्करों के साथ ताल्लुकात हैं. इस नशे के खेल में उसका बेटा रोहित राज भी शामिल है.दोनों कई सालों से यह गैरकानूनी काम कर रहें हैं. शुक्रवार यानि 22 सितंबर को दोनों हजारीबाग बस स्टैंड से एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने के बाद कटकमसांडी के रास्ते गिद्धौर पहुंचे. पुलिस को पहले ही इसकी भनक लग चुकी थी. लिहाजा, गिद्धौर पहुंचते ही पुलिस ने पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया