गढ़वा(GARHWA) : गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अटोला गांव में आज स्वतंत्रता सेनानी सह शहीद द्वार का लोकार्पण किया गया. यह लोकार्पण स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व सीआरपीफ के कमानडेंट नृपेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों ने मंत्री मिथलेश ठाकुर का स्वागत पूरे गर्म जोशी से किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी और शहीद के परिजनों को मंत्री द्वारा शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया.
विकास के माध्यम से आगे भी जन सेवा करता रहूंगा
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय कौशल किशोर ठाकुर भी स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने हमेशा हमें सिखाया है कि देश की सेवा और जन सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. उनके द्वारा बताई गई इन्हीं बातों पर अमल करते हुए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को सम्मान देते हुए विकास के माध्यम से जन सेवा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.