धनबाद(DHANBAD): हिजाब विवाद से चर्चा में आई बिहार की आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को झारखंड सरकार के ऑफर पर भरोसा नहीं हुआ. वह पटना में नौकरी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में नौकरी का ऑफर दिया था. मनचाहा पोस्टिंग और पूर्ण सुरक्षा की बात कही थी. बड़ी सैलरी देने का वादा किया था. इसको लेकर डॉक्टर इरफान अंसारी से सवाल भी किए गए थे कि किस नियम के अनुसार वह नुसरत परवीन को नौकरी देंगे. अब वह बिहार में नौकरी ज्वाइन कर ली है.
जानकारी के अनुसार नौकरी ज्वाइन करने के लिए दी गई समय सीमा को बढ़ाने के बाद नुसरत परवीन ने पटना में नौकरी के लिए रिपोर्ट कर दी है. नौकरी ज्वाइन करने की अंतिम तिथि को उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली है. बताया जाता है कि नौकरी ज्वाइन करने के लिए पहले 31 दिसंबर तक तिथि बढ़ाई गई थी. फिर इसे 7 जनवरी तक विस्तार दिया गया. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नुसरत परवीन नाराजगी के चलते सेवा में शामिल होने से इनकार कर दिया था. लेकिन उस समय भी इस दावे को खारिज किया गया था.
बताया जाता है कि गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में उन्होंने योगदान दे दिया है. उनकी पोस्टिंग सदर पीएचसी में की गई है. उन्होंने योगदान के लिए आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. डॉक्टर नुसरत परवीन को संविदा पर यह नौकरी मिली है. दरअसल, डॉक्टर नुसरत परवीन उस समय चर्चा में आई थी जब 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान हिजाब हटाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में नौकरी का ऑफर दिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
