बोकारो(BOKARO) : एक विधायक की जिम्मेदारी अपनी जनता की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर होने की रहती है. जनता ने इसलिए, उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है. ऐसे में कुछ माननीय ऐसे भी है, जो इन सब के अलावा भी समाज के लिए कुछ अलग हटकर कर रहे हैं या करना चाहते हैं. वहीं, झारखंड के गोमिया विधानसभा से चुने गये आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने भी कुछ ऐसा ही किया. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे लंबोदर महतो ने स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाया. जिंदगी में आगे बढ़ने की हिम्मत दी और हमेशा सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को जीवन में बड़ी मंजिल हासिल करने की लिए भी प्रेरित किया. वहीं, उनके जोश भरने के बाद बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया.
प्रदत्त अनुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
गोमिया प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय होसिर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान राशि के वितरण कार्यक्रम के लिए आजसू विधायक डॉ. लम्बोदर महतो पहुंचे थे. इस दौरान ही उन्होंने बच्चों के क्लास में जाकर उनसे समान्य ज्ञान पूछा और गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड में सुलझाने लगे. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संस्कृत भी पढ़ाया. इस दौरान आजसू विधायक ने छात्रों को जीवन के तमाम झंझटों को पार करने के लिए हमेशा सकारात्मक रहने की नसीहत दी. उनकी नजर में पॉजिटिव सोच ही जिंदगी की राह में आने वाले तमाम कांटे और मुश्किलों के लिए एक ठोस समाधान है. विधायक ने जब छात्र- छात्राओं से झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो सभी ने सही-सही जवाब दिया.
अचरज में पड़ गए शिक्षक और विद्यार्थी
अचानक क्लास में आकर गोमिया विधायक को पढ़ाने के किरदार में देखकर स्कूल के शिक्षक औऱ छात्र भी अचरज में पड़ गये. किसी को इस बात का तनीक भी अंदाजा नहीं था, कि उनके क्षेत्र के विधायक एक टीचर बन जायेंगे. हालांकि, आजसू के विधायक लंबोदर महतो के इस पहल और अंदाज की चर्चा हर जगह हो रही है. सभी उनके इस रूप को देखकर तारीफ कर रहें हैं.
रिपोर्ट : संजय कुमार