बोकारो (BOKARO) : लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम आने के बाद झारखंड के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भाजपा सम्मान देने का काम कर रही है. इसी उद्देश्य से भाजपा सभी विधानसभा में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन कर रही है. वहीं, इसी क्रम में आज 10 जुलाई को बोकारो विधानसभा के 588 बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोकारो पहुंचे. मंच से बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम किया. लेकिन इस दौरान भाजपा उत्तरी मंडल की महामंत्री मंजू देवी को पार्टी में सम्मान नहीं मिलने पर उन्होनें हंगामा खड़ा कर दिया.
घर-परिवार छोड़कर पार्टी का झंडा लेकर घूमते हैं – मंजु देवी
इस दौरान मंजू देवी ने कहा कि हम लोग घर-परिवार छोड़कर पार्टी का झंडा लेकर घूमने का काम करते हैं, लेकिन हमें सम्मान नहीं दिया जाता है. हालांकि, इस दौरान लोगों ने उन्हें समझाने का काम किया लेकिन वह नहीं मानी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी इतनी ऊंचाई तक पहुंची है और तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. ऐसे में उनके सम्मान करने से ही पार्टी मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.
4+