रांची (RANCHI) : झारखंड में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए आजसू अपने पुराने साथियों को गोलबंद करने में जुट गई है. हर दिन कई लोग पार्टी में घर वापसी कर रहे है. इसी कड़ी में केंद्रीय कार्यालय में दर्जनों लोगों ने पार्टी का दामन थामा है. रांची जिला परिषद सदस्य आदिल ने पार्टी में दोबारा से सदस्यता ली है.
सैकड़ो लोग पार्टी के प्रति दिखा रहे रुचि
इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आदिल एक पुराने साथी है.बीच में कुछ दिनों के लिए पार्टी से नाराज़ चल रहे थे.लेकिन अपना घर तो घर होता है.सुबह का भूला शाम को घर लौट ही जाता है.आदिल एक निष्ठावान कार्यकर्ता है.उन्होंने कहा कि यह कारवां ऐसी ही आगे बढ़ता रहेगा.जिस तरह से हर दिन पार्टी में सैकड़ों लोग पार्टी के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे है.आजसू से ही राज्य का विकास संभव है.
महाधिवेशन में नौ मुद्दों पर की जाएगी चर्चा
आजसू का महाधिवेशन 29 को होना है.इस अधिवेशन को इतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई है.साथ ही अधिवेशन में विदेश से भी कई डेलीगेट्स ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस महाधिवेशन में नौ मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.जिससे झारखंड की लड़ाई से लेकर विकास तक शामिल है.अधिवेशन के बाद सभी गांव में कई तरह के प्रोग्राम को भी शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन