देवघर(DEOGHAR): बाबानगरी के रूप में देश विदेश में देवघर विख्यात है. बैद्यनाथ नाम का पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग होने के कारण यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु बाजार से कुछ खरीदारी भी करते है. जिला का हार्ट कहे जाने वाला टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक शहर का मुख्य बाजार है. इसी मुख्य बाजार में दर्जनों ऐसे भवन है जो जर्जर हालत में है. इन्ही भवन में सैकड़ो विभिन्न दुकाने है जहां से स्थानीय से लेकर श्रद्धालु अपने जरूरत के हिसाब से खरीदारी करते है. ऐसे में अगर उस वक़्त जर्जर हो गया भवन धराशाही हो गई तो फिर क्या होगा. जरूरत है समय रहते भवनों का मरम्मत कार्य करावने की.
7 जुलाई को घट चुकी है घटना
देवघर के बमबम बाबा पथ स्थित पुराना तीन मंजिला मकान रविवार की सुबह में भरभराकर गिर गया था. इस घटना में 1 महिला और 2 पुरूष की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हो गए थे. यह मकान पुराना होने से जर्जर हो गया था. इसी तरह का भवन शहर के बीचों बीच टावर चौक के पास है. जहां दर्ज़नो विभिन्न दुकाने संचालित होती है, जिसमें ग्राहकों की भीड़ हमेशा देखी जाती है. टावर चौक से आज़ाद चौक तक भी कई ऐसे जर्जर भवन में दुकानें है. जिसकी मरम्मत दो दशक से ज्यादा समय से नही किया गया है. ये सभी भवन कभी भी धराशाही हो सकती है. ऐसे जर्जर भवनों के मालिक अगर मरम्मत कार्य जल्दी शुरु नहीं करते है तो कल बाबा पथ में जो घटना घटी है, उसकी पुनरावृति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
सावन माह शुरू होने से पहले मकान मालिक को डीसी ने दिया यह निर्देश
बाबा नगरी देवघर में दुबारा कमजोर संरचना वाले या जर्जर भवन गिरने जैसी घटना न घटे इसके लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने वाली है. डीसी विशाल सागर ने बताया कि कमजोर संरचना बनाने वाले या ऐसे जर्जर भवन जो कभी भी गिर सकती है, वैसे भवनों को चिन्हित किया जाएगा. डीसी ने बताया कि ऐसे मकान या व्यावसायिक भवन पर जिला प्रशासन सख्त कार्यवाई करेगी.उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. पूरे मेला के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु बाबानगरी आते हैं. ऐसे में भवन गिरने का मामला कही से संज्ञान में न मिले इसके लिए उपायुक्त ने सभी जर्जर भवन मालिकों को सख्त निर्देश दिया है कि वह मेला शुरू होने से पहले मकानों की मरम्मती कर लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कल देवघर में मकान गिरने की घटना के बाद जिला प्रशासन का सख्त निर्देश से कमजोर संरचना और जर्जर मकान मालिकों के बीच हड़कंप मचने के साथ भय हो गया है, अब देखना होगा कि मकान मालिक क्या कदम उठाते हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा