सरायकेला(SARAIKELA):जमशेदपुर का सरायकेला जिला ब्राउन शुगर का गढ़ माना जाता है.क्योंकि इसी जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में इसकी मुख्य सरगना रहती है. वो है डॉली परवीन.इसने सबसे पहले इस जहर का धंधा शुरु किया था. इस धंधे में उसने इतनी शोहरत हासिल की कि उसका भाई, भतीजा समेत पूरा परिवार इस धंधे में उतर गया.
आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती से पूरे शहर में होती है ब्राउन शुगर की सप्लाई
भले ही मुस्लिम बस्ती आपको छोटी दिखती होगी या इसमें झोपड़ीनुमा घर देखने को मिलते होंगे, लेकिन पूरे जमशेदपुर समेत पड़ोसी जिलों में भी यहीं से जहर समान ब्राउन शुगर का सप्लाई किया जाता है. इस धंधे में डॉली ने अथाह पैसा कमाया, जिसको देखकर पूरी बस्ती के लोग अब इसी धंधे में लग गये है.
पढ़ें कैसे डॉली परवीन ने पूरे बस्ती में फैलाया जहर का धंधा
डॉली परवीन ने भले ही इस धंधे में पैसा कमाया, लेकिन इसके साथ ही उसने अपने परिवार सहित कई लोगों को अपना दुश्मन बना लिया.15 दिन पहले ही डॉली तीन साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आई, लेकिन धंधे में वर्चस्व को लेकर डॉली के अपने ही भाई और भतीजे ने उसपर फायरिंग कर घायल कर दिया. जिसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
मुस्लिम बस्ती पुलिस के लिए बना सिर दर्द
वहीं इस धंधे की देन ही थी कि 6 नवंबर 2022 को डॉली के भाई की गोली मारकर हत्या की गई थी.जिसमें डॉली का भाई अभी जेल में बंद है. वहीं अब आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती पुलिस के सिर दर्द बन गया है. पुलिस के सामने ब्राउन शुगर के धंधे को बंद कराने की चुनौती है. जिसको देखते हुए पुलिस एक्शन में दिख रही है.लेकिन क्या पुलिस इसमें सफलता पायेगी ये देखनेवाली बात होगी.