दुमका (DUMKA): डॉक्टर को पृथ्वी का भगवान कहा जाता है. डॉक्टर कभी नहीं चाहते कि उनके द्वारा इलाजरत किसी मरीज की मौत हो. इसके बाबजूद मरीज की मौत होती है और यह सब ऊपर वाले भगवान के हाथ मे होता है. इसके बाबजूद आये दिन मरीज की मौत पर हंगामा और डॉक्टर की पिटाई का सामने आता है. ताजा मामला जमशेदपुर का है.
जमशेदपुर में बाल रोग विशेषज्ञ की पिटाई और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में दुमकाजिले के सभी निजी और सरकारी डॉक्टर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में केवल इमरजेंसी जारी रहेगा. ओपीडी का सारा काम ठप रहेगा.
शहर पर निकाला कैंडल मार्च
गुरुवार की शाम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर घटना पर विरोध जताया. आइएमए के सचिव डाक्टर तुषार ज्योति ने बताया कि जमशेदपुर में ड्यूटी के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा दिखने के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. डाक्टर के साथ आए दिन हो रहे इस तरह की घटना के विरोध में और सुरक्षा की मांग को लेकर सारे डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप रहेगी. केवल आपातकालीन सेवा चालू रहेगी. इसके अलावा निजी चिकित्सकों के भी क्लीनिक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं एसीएमओ डाक्टर एएम सोरेन ने बताया कि पिटाई के विरोध में चिकित्सकों ने फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल से पोखरा चौक तक कैंडल मार्च निकाला. मार्च के माध्यम से लोगों को भी हड़ताल पर जाने का संदेश दिया गया है. कैंडल मार्च में सरकारी व निजी चिकित्सा शामिल थे.
रिपोर्ट. पंचम झा