धनबाद(DHANBAD): क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व जदयू के धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने रेल मंत्री को पत्र देकर धनबाद में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. कहा है कि गाड़ी संख्या 13329/13330 को ,जो धनबाद से पटना एवं पटना से धनबाद चलती है, उस ट्रेन को टाटानगर से चलाने की योजना को रद किया जाये. इस ट्रेन को धनबाद तक ही रहने दिया जाये ,क्योंकि बिहार से हजारों लोग धनबाद आते और जाते है.
बेंगलुरु, पुणे एवं नई दिल्ली के लिए चले विशेष ट्रेन
इसके अलावा धनबाद रेल मंडल से बेंगलुरु, पुणे एवं नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलवाई जाये. धनबाद रेल मंडल में जितने भी बड़े स्टेशन हैं, सभी स्टेशनों पर दवा की दुकाने खोली जाये. धनबाद से जीतनी भी भी ट्रेनें खुलती है, उन में एसी कोच में जो बेड रोल दिए जाते है , वह पूरी तरह से गन्दी रहती है. उन्हें ठीक किया जाये. धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर रेल नीर की व्यवस्था होनी चाहिए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद