☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

होली में प्रतिबंधित रहेगा डीजे, अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं, जानिए और क्या है प्रशासनिक तैयारी 

होली में प्रतिबंधित रहेगा डीजे, अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं, जानिए और क्या है प्रशासनिक तैयारी 

धनबाद (DHANBAD) : शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और शब-ए-बारात का पर्व  को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल में उपायुक्त  संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक हुई. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार समेत जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्यों के रूप में विभिन्न प्रखंडों से आए जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए. बैठक में उपायुक्त ने शांति समिति सदस्यों से  मिलकर त्यौहारों को मनाने का अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों से बचने को कहा.  त्योहारों के दौरान भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.  सड़क दुर्घटना जैसे मामलों को देखते हुए  त्योहारों के दौरान शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.  अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है.  ड्राई डे होने की वजह से किसी को भी सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी.  डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

अगजा दहन का काम सावधानी से करने की अपील 
 
धनबाद में कई आग की घटना घटी है, जिससे कई लोगो की जान गई है, ऐसे में होलिका दहन में सावधानी बरते.  भीड़-भाड़ वाले स्थानों, हाट, बाजार में खासा ध्यान रखा जाए, उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि होलिका दहन में कोई हुड़दंगई न हो इसका ध्यान रखे ताकि आग की स्थिति न बने.  उन्होंने लोगो से अपील की कि  सुरक्षित तरीके से खाली स्थानों पर होलिका दहन करे.बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक  संजीव कुमार ने  उपस्थित थाना प्रभारी को त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व को चिन्हित करने एवं पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया.  उन्होंने त्योहारों के दौरान सक्रिय होकर पेट्रोलिंग, सोशल मीडिया पर भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर बनाए रखने समेत अन्य विषयों को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए.  उन्होंने पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आपस में समन्वय बनाए रखने को कहा, जिससे त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.  बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने  त्योहार में बिजली और पानी की व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. 

उपायुक्त ने दिया भरोसा -परेशानी दूर हो जाएंगी 

इस चिंता पर उपायुक्त ने कहा कि त्योहार से पहले सभी चीजों को दुरुस्त कर लिया जाएगा, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त  संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक  संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त  शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता  नंदकिशोर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती रेष्मा रमेशन, निदेशक डीआरडीए  मुमताज अली अहमद, जिला वन पदाधिकारी  विकास पालिवाल, अनुमंडल पदाधिकारी  प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी मुख्यालय-1  अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा निशा मुर्मु, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डबलु बाउरी, सभी अंचल के पदाधिकारी, सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधिगण समेत जिला के प्रबुद्ध लोग और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंब, धनबाद

Published at:02 Mar 2023 04:46 PM (IST)
Tags:DJ will be banned in Holiadministrative preparation reagarding holidhanbad holijharkhand latest newsthe news post
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.