धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा धनबाद जिले के दौरे पर रही. उन्होंने धनबाद परिसदन में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 के प्रगति कार्य की सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विधानसभावार धनबाद, झरिया, सिंदरी, टुंडी, बाघमारा, निरसा में पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वारा जोड़े गए नए मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने प्राप्त फार्म 06, फार्म 07 एवं फार्म 08 और निष्पादित फार्मों – रिजेक्टेड फार्मों के संबंध में सभी संबंधित ईआरओ से प्राप्त किया.
विधानसभावार रिजेक्शन फार्मों के कारणों की जानकारी ली
उन्होंने विधानसभावार रिजेक्शन फार्मों के कारणों की जानकारी ली. कहा कि फार्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करें, वैध कारण पर ही फार्म को रद्द करे. वहीं, लंबित फार्मों का निष्पादन सुनवाई करते हुए समाप्त करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने सभी ईआरओ - एईआरओ को अपने – अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो.
नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश
उन्होंने बूथ लेवल आफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित है, सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध होना है, इसे सभी ईआरओ – एईआरओ सुनिश्चित करेंगे.प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरूस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चस्पा करने को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया.
धनबाद -झरिया के बूथों तक गई
बैठक में सभी क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ), जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ – सीओ, सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे. प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने धनबाद एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया. उन्होंने झरिया के बूथ नंबर 22, 23, 24, 25, 178, 192, 194, 213, 214, 215, 216 एवं धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 240,241, 242, 243, 244, 249 एवं 250 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो