रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान कराए जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त तैयारी करने में लग गए हैं. 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मतदान के बाद सारे ईवीएम EVM वज्रगृह में रखे जाएंगे. इसकी भी तैयारी और सुरक्षा का इंतजाम किया जाना जरूरी है.
रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया
बुधवार को उपायुक्त शहर जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने अन्य अधिकारियों के साथ पंडरा बाजार का दौरा किया. पंडरा बाजार में ही मतगणना होगी. कुछ माह पूर्व लोकसभा चुनाव के लिए भी इसी स्थान का उपयोग मतगणना के लिए किया गया था. इसलिए विधानसभा के लिए भी मतगणना यहीं पर होगी. उपायुक्त वरुण रंजन के अलावा एडीएम विधि व्यवस्था सिटी एसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी यहां पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया. वज्रगृह यानी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर की होगी. केंद्रीय सुरक्षा बल के अधीन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की व्यवस्था होगी.