☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, इंडोर स्टेडियम दुमका में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, इंडोर स्टेडियम दुमका में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 

दुमका (DUMKA):  वैसे तो झारखंड की उपराजधानी दुमका अपेक्षाकृत शांत जिला माना जाता है इसके बावजूद रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में डीसी ए दोडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि रामनवमी के दौरान निकाले जाने वाले जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाय. प्रशासन के साथ साथ आमजनों का सहयोग शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक है. बिना अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि डीजे का इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. निर्धारित रुट पर ही जुलूस निकाली जाय।लाइसेंसधारी एवं बिना लाइसेंसधारी समिति अनुमति प्राप्त कर ही जुलूस नकालेंगे. सभी जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर उपलब्ध रहेंगे, जो पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी करेंगे. सभी समिति अपने सदस्यों की सूची उपलब्ध कराएंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सदस्य अपना पहचान पत्र निश्चित रूप से लगाये रखें. समिति के सदस्य जुलूस के साथ चलने वाले ट्रैक्टर के सभी जरूरी दस्तावेज, ट्रैक्टर के ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैक्टर मालिक का पहचान पत्र निश्चित रूप से जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि नो एंट्री पॉइंट को चिन्हित कर लें ताकि जुलूस एवं वाहनों के आवगमन में परेशानी नहीं हो.

झंडे की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें समिति: डीसी

डीसी ने समिति के सदस्यों से कहा कि रामनवमी त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाएं एवं झंडे की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें ताकि हाई टेंसन बिजली तार के संपर्क में नहीं आए. कहा कि प्रखंड स्तर पर आयोजित शांति समिति के बैठक कर प्रेसिडिंग निश्चित रूप से भेज दें. सेन्स्टीव स्थानों को चिन्हित कर बताएं ताकि फ़ोर्स एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जा सके.

स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

डीसी ने कहा कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड में रहेंगे. विधुत विभाग सभी विधुत तार दुरुस्त हैं इस आशय का प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. विधुत विभाग पावर स्टेशन का नंबर शेयर कर देंगे ताकि आमजन विषम परिस्थिति में संपर्क कर सकें.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर परिषद को निदेश दिया कि अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पेयजल सहित जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कहा कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फ़ोर्स अगर अपने प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के अफवाह नहीं फैलाएं. सोशल मीडिया की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी एवं अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई भी की जायेगी.

विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: एसपी

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व को मनाएं. एसा कोई कार्य नहीं करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. एसा कोई गाना नहीं बजाएं जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो। जो भी गाना जुलूस के दौरान बजाएं जाएंगे उसकी जांच अवश्य करा लें. जब तक जुलूस अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुँच जाए तब तक कोई भी पुलिस के अधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोडेंगे. जुलूस मार्ग पर किसी भी प्रकार का ईंट, बालू, पत्थर सहित कोई भी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल नहीं रहे इसे सुनिश्चित किया जाय. कहा कि समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें ताकि संदेश कम समय में सभी तक पहुँच सके. जुलूस में शामिल वाहनों के ड्राइवर का नंबर निश्चित रूप से रख लें. कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उनपर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया जयेगा. 

रिपोर्ट: पंचम झा 

Published at:04 Apr 2025 12:30 PM (IST)
Tags:Jharkhand news Dumka news Dc dumka alert regarding Ram NavamiRam Navami julus दुमका में शांति समिति की बैठक DC A Dodeरामनवमी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.