दुमका(DUMKA): जिले के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा पंचायत में बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत चना बीज और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत सरसो मिनिकिट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर चना बीज और सरसो मिनिकिट का वितरण ब्लॉकचेन सिस्टम के तहत किया गया.
किसानों के बीच का हुआ वितरण
दरअसल, बेलटीकरी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार और मुखिया आशा हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से मिलकर 40 किसानों के बीच चना के बीज बांटें. वहीं, बीटीएम मिथलेश कुमार ने हंसडीहा में 50 किसानों के बीच 100 किलो सरसो के बीज का वितरण किया. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने किसानों से कहा कि धान कटने के तुरंत बाद चना और सरसो लगा दे, ताकि खेत परती नहीं रहे. उन्होंने कहा कि किसान रूचि लेकर खेती करें.
किसानों के चेहरे पर खुशी
विभाग द्वारा उन्हें समय समय पर अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. वहीं, बीटीएम मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में 650 किसानों के बीच सरसो का वितरण करने के लिए बीज मिल है. जिसमें 460 किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा चुका है. समय से पहले किसानों के बीच बीज वितरण हो जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका