☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद से राजनाथ सिंह की दूरी? राजपूत मतदाताओं को सियासी संदेश देने की कवायद तो नहीं

धनबाद से राजनाथ सिंह की दूरी? राजपूत मतदाताओं को सियासी संदेश देने की कवायद तो नहीं

रांची (RANCHI) : धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. यह सामान्य श्रेणी की संसदीय सीट है. इस सीट से बीजेपी ने सामान्य जाति के उम्मीदवार का टिकट काटकर पहली बार बड़ा दांव खेला है. भाजपा ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है. पिछले हफ्ते भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने नामांकन किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा मौजूद रहे. ढुल्लू की पत्नी सावित्री देवी भी उनके साथ समाहरणालय पहुंची, लेकिन वह आरओ ऑफिस में प्रवेश नहीं की. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढुल्लू के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए लेकिन गोल्फ ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. 

अबतक तक धनबाद क्यों नहीं आए राजनाथ

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में रह रहे लोगों के मन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है. आखिर क्या वजह है कि जब से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है तब से लेकर अब तक धनबाद संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह क्यों नहीं पहुंचे. वे एक बार भी जनसभा को संबोधित भी नहीं किये. वहां के मतदाताओं को उम्मीद थी कि भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन के दिन भी जरूर आएंगे, लेकिन अफसोस वे नहीं आ पाये. जबकि उससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नॉमिनेशन के दिन खूंटी संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे और चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया था. वहीं आज गोड्डा से तीन बार के सांसद रहे निशिकांत दुबे के नामांकन के दौरान राजनाथ सिंह शामिल हुए. लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं क्या भाजपा ने किसी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया उसी वजह से वे धनबाद नहीं पहुंचे और ना ही अभी तक कोई जनसभा की.

यहां की कुल आबादी करीब 28 लाख है, जिसमें बौद्ध 0.04 प्रतिशत, ईसाई 0.51 प्रतिशत, जैन 0.07 प्रतिशत, मुसलमान 14.63 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 15.7 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 9.94 प्रतिशत और सिख 0.31 प्रतिशत है. यहां पर सामान्य श्रेणी की आबादी करीब दो लाख है. इस क्षेत्र से चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हमेशा सामान्य श्रेणी के ही नेता को टिकट दिया है. यहां से बीजेपी के नेता पीएन सिंह तीन बार सांसद रहे हैं. मजेदार बात है कि तीनों का जीत का आंकड़ा बढ़ता ही रहा. इसके बावजूद भाजपा ने पीएन सिंह का टिकट काटकर ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया. इसको लेकर धनबाद में लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गयी.  यही वजह है कि राजनाथ सिंह अभी तक धनबाद नहीं पहुंचे. ऐसी आशंका जतायी जा रही है अगर वे धनबाद पहुंचे तो कहीं नाराजगी का सामना नहीं करना पड़े. जबकि कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को टिकट दिया है. अनुपमा सिंह को जबसे कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है तब सभी समाज के सभी वर्गो के पास जाकर वोट मांग रही हैं. 

लोगों के मन उठ रहा सवाल

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में चतरा संसदीय क्षेत्र से जब भाजपा के सुनील सिंह नामांकन करने पहुंचे थे तो उस दौरान उनके साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. वहीं इस बार चतरा से भाजपा ने स्थानीय उम्मीदवार कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया, जब वे नामांकन करने गये तब भी राजनाथ सिंह नहीं पहुंचे. इसलिए लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या कारण है कि राजनाथ सिंह इन संसदीय क्षेत्रों में नहीं पहुंचे. जबकि यहां पहले आते थे.

Published at:10 May 2024 06:24 PM (IST)
Tags:Distance of Rajnath Singh from DhanbadRajnath SinghRajnath Singh in dhanbadDhanbadBJP Candidate Dhullu MahtoCongress Candidate Anupma SinghJharkhand Congress Jharkhand lok sabha election 2024lok sabha electionlok sabha elections 20242024 lok sabha electionlok sabha electionsloksabha election 2024dhanbad lok sabha seat 2019dhanbad lok sabha electiondhanbaddhanbad newsdhanbad lok sabha ticketelection 20242024 lok sabha electionsdhanbad lok sabha seat congresslok sabha elections 2024 updatelok sabha election datesdhanbad electionlok sabha election 2024 opinion pollChatraKhunti
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.