बोकारो(BOKARO): बोकारो से सिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर एक खबर सामने या रही हैं. जहां सरकारी विद्यालय की जमीन को अपनी जमीन बताकर विद्यालय में तालाबंदी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के तुलबुल पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय विरहोरटन्डा का है,जहां विरहोर बच्चे पढ़ाई करते थे. यहां एक विरहोर परिवार के द्वारा उक्त विद्यालय की जमीन को अपनी जमीन बताकर लगभग पिछले दो वर्षों से विद्यालय में तालाबंदी कर दिया गया हैं. तालाबंदी होने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कभी किसी पेड़ के नीचे तो कभी किसी चबूतरे पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आते हैं. फिलहाल बच्चे सामुदायिक भवन के कमरे में पढ़ाई कर रहे हैं.
जमीन को लेकर आरोप
विद्यालय के इस जमीन का मामला लंबे समय से चल रहा है. बीते दिनों प्रशासन के द्वारा विद्यालय में किये गए तालाबंदी को खोल दिया गया था, लेकिन दो दिनों के बाद फिर से विरहोर परिवार के द्वारा तालाबंदी कर दिया गया. इस सबंध में विरहोर परिवार की महिला सावित्री देवी ने विद्यालय की जमीन को अपनी जमीन बताते हुए कहा कि एक शिक्षक के द्वारा हमें धोखे में रखकर हमारी निजी जमीन पर विद्यालय बनवा दिया गया है. उक्त जमीन का न ही हमें कोई मुआवजा मिला है, और न ही हमने किसी को दानपत्र दिया है,तो फिर यह सरकारी विद्यालय कैसे हुआ,जबकि इस जमीन के सभी कागजात हमारे पास है.
गोमिया बीडीओ का बयान
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि उपायुक्त महोदय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. चूंकि यह मामला विरहोर परिवार का है, इसलिए इस मामले में ज्यादा कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी, इसलिए उक्त परिवार को समझा-बुझाकर जल्द ही विद्यालय से तालाबंदी हटा दिया जायेगा.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो