दुमका (DUMKA) : आए दिन हर जगह दो पक्षों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है. समाधान की आश में पीड़ित पक्ष थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाता है. कुछ मामलों में थाना से ही लोगों को न्याय मिल जाता है, जबकि अधिकांश मामलों में कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है.
आज हम जिस विवाद की बात कर रहे हैं वो जरा हट कर है. क्षेत्र बंटवारे को लेकर दो किन्नरों के बीच विवाद था. जरमुंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली माही किन्नर ने देवघर के एक किन्नर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर जरमुंडी थाना में आवेदन दी थी. उसका कहना है कि विवाद क्षेत्र बंटवारे को लेकर है. देवघर का किन्नर जबरन जरमुंडी और आस पास के इलाके में पहुंच कर लोगों से बख्शीस मांगती है. विरोध करने पर धमकी देती है.
माही किन्नर के आवेदन के आधार पर जरमुंडी थाना की पुलिस ने देवघर के किन्नर को थाना बुलाया. जहां दोनों के बीच चल रहे विवाद को मिल बैठ कर सुलझा लिया गया. समझौता के अनुरूप माही किन्नर को आशीर्वाद में बासुकीनाथ, जरमुंडी, सहारा, हरिपुर, पालोजोरी, जामा और नोनीहाट का एरिया मिल गया. इस क्षेत्र में अब माही किन्नर ही उत्सव के वक्त लोगो के घर पहुंच कर बख्शीस मांगेगी. थाना स्तर से समाधान के बाद माही किन्नर ने दुमका पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
रिपोर्ट-पंचम झा