टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल के बीच तकरार जारी है. एक दूसरे पर तीखे तंज और तोहमते तो आम आवाम को इन दिनों खूब देखने-सुनने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सियासत तो गरमायी हुई है. दरअसल, सभी पार्टियों रिझानें के लिए अपनी-अपनी जमीन तैयार करने में लगे हुए हैं. इस दरम्यान भाजपा-जेएमएम के बीच जमकर तकरार भी देखने को मिल रही है. मुख्यमत्री सोरेन जिस भी कार्यक्रम में जाते है. भाजपा पर वार करने से नहीं चुकते और उस दर्द को भी बंया कर जाते हैं.
भाजपा पर साधा जमकर निशाना
सीएम हेमंत बोकारो जिले गोमिया के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ पर लुगू बुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति की ओर से आयोजित 23वें दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान राज्य के मुखिया हेमंत फिर भाजपा पर हमलावर रुख अपनाया. उन्होंने फिर उसी बात को दोहराया कि राज्य में एक आदिवासी का मुख्यमंत्री होना भाजपा पचा नहीं पा रही है. यही वजह है कि जब से उनकी सराकर बनीं, तब से बीजेपी कुछ न कुछ षडयंत्र कर इसे गिराने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इसमे उनके हाथ नाकामी लग रही है. ध्यान रहें कि हेमंत कुछ दिन पहले साहिबगंज और पाकुड़ में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी भाजपा पर जमकर प्रहार किया था. उनका कहना था कि कैसे ईडी,सीबीआई उनके पीछे हाथ धो के पड़ी हुई है.
फिर बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत को घेरा
प्रदेश भाजपा की कमान संभाल रहे बाबूलाल मरांडी भी काफी मुखर अंदाज में शिबू सोरेन परिवार पर लगातार निशाना साध रहें है. संकल्प यात्रा के दौरान तो उन्होंने क्या-क्या तोहमते हेमंत सराकर पर नहीं लगायी और उस लूटतंत्र को उजागर करने की कोशिश की, जिसमे सोरेन सरकार भागीदार है. जमीन, शराब,मनरेगा और खनन घोटले को लेकर राज्य सरकार की काफी फजीहत भी कर रहे हैं. उनकी तल्ख बोली और तंज से तो कभी-कभी जेएमएम भी घायल हो जाती है. बाबूलाल ने पाकुड़ में झारखंड के मुख्यमंत्री को एकबार फिर आईना दिखाया. उनका कहना था कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के जरिए हेमंत सोरेन को गांवों में जाकर उस बदहाली को देखनी चाहिए. अगर ऐसा करते तो आम आवाम की समस्या दूर होती औऱ दर्द भी कम होता. लेकिन, सिर्फ भाषणबाजी के सिवा वे कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन सिर्फ अपने करीबीयों को खान-खनिजों को फायदा पहुंचा रहे हैं. सीएम के विधानसभा क्षेत्र सुंदरपहाड़ी और लिट्टीपाड़ा में मलेरिया से हो रही मौत के लिए बाबूलाल सरकार की बदइंतजामी का जिम्मेदार ठहराया.
ध्यान रहे है कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आयेगा. इन बयानबाजियों में तेजी और तेवर देखने को मिलेगी. लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और जेएमएम के बीच तकरार का सिलसिला ऐसे ही चलते रहेगा.