बोकारो(BOKARO): शुक्रवार 7 जुलाई को बोकारो डीसी कार्यालय के पास को झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के नेतृत्व में विस्थापित युवाओं ने अनोखे तरीके से आंदोलन किया. इन लोगों ने दण्डवत होकर आंदोलन किया. और सरकार से जमीन के बदले नौकरी की मांग की. विस्थापितों ने दंडवत प्रणाम कर एसडीओ के स्तर में हुए त्रिपक्षीय वार्ता को लागू कराने की मांग की.
अनोखे अंदाज में विस्थापितों का आंदोलन
आंदोलन कर रहे सभी विस्थापित उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन लोगों का कहना है कि बोकारो स्टील की ओर से त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 9 किलोमीटर तक बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया था. इसपर शर्त थी कि गांव के रहने वाले विस्थापितों को नियोजन दिया जाएगा. लेकिन आज तक प्रबंधन ने वादे को नहीं पूरा किया. इसी को लेकर सभी विस्थापित इस तरह के दण्डवत आंदोलन करने को मजबूर हुए है.
विस्थापितों ने कहा मांगे नहीं हुई पूरी, तो सर पटक-पटककर दे देंगे अपनी जा
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि लोग सावन के महीने में बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. लेकिन हम जिले के मालिक के पास दण्डवत कर उन्हें ये बताने आए हैं, कि हमारे साथ हुए त्रिपक्षीय वार्ता को लागू करें या हमारी जमीन को वापस करें. मांगे पूरी नहीं की जायेगी, तो हमलोग यहीं सर पटक-पटककर अपनी जान दे देंगे.
रिपोर्ट-संजय कुमार