धनबाद(DHANBAD) उत्तरप्रदेश के अपराधियो का रिश्ता कोयलांचल से पहले भी था और अब भी है. हमेशा चर्चा होती रहती है या सबूत मिलते रहते हैं कि उत्तर प्रदेश के अपराधी अथवा शार्प शूटर झारखंड में शरण लिए हुए है.झारखंड का धनबाद, हजारीबाग अथवा रामगढ़ उनके लिए सुरक्षित स्थान है. बोकारो जिला भी अब इसमें शामिल हो गया है क्योंकि धनबाद पुलिस ने बोकारो से कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनका सीधा संबंध उत्तर प्रदेश के अपराध से है. सोमवार को रामगढ ज़िले के पतरातू में ATS डीएसपी और दारोगा को गोली मारकर अपराधियों ने पुलिस को ललकार दी है. चर्चा इसलिए भी हो रही है कि उत्तर प्रदेश से जमानत पर छूटकर भागा हत्या का आरोपी 17 साल बाद झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार हुआ है.
लखनऊ ATS ने हजारीबाग से पकड़ा
हजारीबाग एक होटल से उसे गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ ATS ने झारखंड पुलिस की मदद से हत्यारोपी को हजारीबाग से पकड़ा है. वहां नाम और पहचान बदल कर रहा था. अधिकारी ने उसका नाम वेद प्रकाश पांडे बताया है और कहा है कि उस पर ₹50000 का इनाम घोषित था. यूपी पुलिस 17 वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश पांडे ने 2001 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. वह मऊ जिले का रहने वाला है. कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिली थी. उसके बाद हाई कोर्ट से जमानत मिली,फिर वह जेल से बाहर आ गया. पीड़ित पक्ष ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और वहां से जमानत रद्द हो गई लेकिन वह सरेंडर करने के वजाए भाग निकला. अभी जानकारी मिल रही है कि वह पहचान बदल बदल कर अलग-अलग जगह ठहरा था. इसमें झारखंड का धनबाद भी शामिल है. हजारीबाग से पहले धनबाद गोवा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में नाम बदलकर रह चुका था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो