☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

Jharkhand Election 2024: संथाल परगना और कोयलांचल के ज्यादा सीटों पर झामुमो और भाजपा का सीधा सामना, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

Jharkhand Election 2024: संथाल परगना और कोयलांचल के ज्यादा सीटों पर झामुमो और भाजपा का सीधा सामना, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. अंतिम चरण में 38 सीटों पर मतदान होंगे. जिसे लेकर आज चुनावी शोर भी थम गया है. झारखंड का राजनीतिक भविष्य भी अब अंतिम चरण के चुनाव पर टिका हुआ है. क्योंकि, इस चरण में जिस पार्टी ने भी 38 सीटों पर बाजी मार ली उसके हाथों में झारखंड की सत्ता की कमान होगी. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि, दूसरे चरण में संथाल परंगना के सभी सीटों पर मतदान होने वाले हैं. ऐसा कहा जाता है कि, जिस पार्टी ने संथाल जीत लिया उसने पूरा झारखंड जीत लिया. ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव में संथाल परगना के सभी सीटों पर झामुमो और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

वहीं, संथाल परगना को झामुमो का गढ़ माना जाता है. संथाल परगना में हमेशा झामुमो अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है और भारी बहुमत से जीत भी हासिल करते आ रही है. रही बात कोयलांचल की तो यहां 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में 38 विधानसभा सीटों में से 28 विधानसभा सीटों पर ही एनडीए और इंडिया गठबंधन एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. बाकी के 10 सीटें ऐसी हैं जहां जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(जेएलकेएम) के साथ इंडी और एनडीए गठबंधन का त्रिकोणीय मुकाबला है. ऐसे में 20 नवंबर को कई दिग्गज नेताओं की अग्नि परीक्षा है.

आइए जानते हैं संथाल और कोयलांचल के हॉट सीटों का समीकरण

हॉट सीट बरहेट में सीएम हेमंत VS गमालियेल

संथाल परगना कि सबसे चर्चित सीट साहेबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट है. यहां से सीएम खुद चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सीएम को टक्कर देने के लिए भाजपा ने गमालियन हेंब्रम को खड़ा किया है. ऐसे में सबकी नजर इसी सीट पर टिकी है. क्योंकि, बरहेट सीट झामुमो का गढ़ है. पिछले चार दशकों से यहां झामुमो का राज रहा है. सीएम हेमंत ने दो बार 2014 और 2019 में इसी सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी को समर्थन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में हल्की सी भी उलटफेर सीएम के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.

दुमका में बसंत सोरेन की टक्कर सुनील सोरेन से

दुमका सीट की बात करें तो इस सीट से झामुमो के बसंत सोरेन को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा की ओर से पार्टी के पूर्व सांसद सुनील सोरेन चुनावी मैदान में खड़े हैं. हालांकि, दुमका भी झामुमो के गढ़ में से एक है. यहां पर साल 1980 से लेकर अब तक झामुमो का राज रहा है. हालांकि, बस एक बार 2014 में भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन की बात करें तो वे दुमका के सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर बसंत और सुनील के बीच कांटे की टक्कर है.

जामा में लुईस मरांडी VS सुरेश मुर्मू

इस बार चर्चे का विषय जामा विधानसभा सीट भी बना हुआ है. क्योंकि, दुमका सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा का दामन छोड़ लुईस मरांडी ने झामुमो का हाथ थाम लिया है. अब झामुमो के टिकट पर लुईस मरांडी जामा विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कभी सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन चुनाव लड़ती थीं लेकिन इस बार ये सीट झामुमो ने लुईस मरांडी को दिया है. वहीं, लुईस मरांडी को टक्कर देने के लिए भाजपा ने सुरेश मुर्मू को खड़ा किया है.

जामताड़ा में सीता सोरेन का मुकाबला इरफान अंसारी से

इस बार जामताड़ा विधानसभा सीट भी चर्चे में हैं. क्योंकि, सोरेन परिवार की बड़ी बहु और सीएम की भाभी सीता सोरेन भी इसी सीट पर चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से है. देखा जाए तो जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में इरफान अंसारी की पकड़ मजबूत है. क्योंकि, उनके पिता फुरकान अंसारी का इसी क्षेत्र में दबदबा रह चुका है. साथ ही यहां कांग्रेस के वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन के सामने कड़ी चुनौती है. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान सीता सोरेन को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में सीता सोरेन जीत हासिल कर पाती है या नहीं.

गांडेय सीट पर कल्पना VS मुनिया

गांडेय विधानसभा सीट पर सोरेन परिवार की बहु व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का मुकाबला सीधे भाजपा की मुनिया देवी से है. कल्पना सोरेन इसी सीट से विधायक भी हैं. उन्होंने इसी साल राजनीति में कदम रखा और लोकसभा चुनाव में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल भी की. इसके बाद से ही कल्पना ने जनता के बीच अपनी पहचान बनाई और झामुमो के स्टार प्रचारक के रूप में उभरी. वहीं, गिरिडीह जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी की भी पकड़ उनके इलाके में मजबूत है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी और झामुमो की कल्पना सोरेन के बीच कड़ी टक्कर है.

धनवार विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी के भाग्य का फैसला भी दूसरे चरण में ही तय होगा. कोयलांचल की चर्चित सीटों की बात करें तो गिरीडीह की धनवार सीट काफी चर्चित है. इस बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी एक बार फिर इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के खिलाफ झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, झामुमो के अलावा इस सीट पर माले उम्मीदवार राजकुमार यादव भी चुनावी मैदान में हैं. साल 2019 में बाबूलाल मरांडी ने इसी सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार इस त्रिकोणीय मुकाबले में ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे चुनती है.

पाकुड़ में भी तत्रिकोणीय मुकाबला

पाकुड़ विधानसभा सीट से 2019 में जीत दर्ज किए कांग्रेस के आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस, आजसू और सपा के बीच टक्कर है. कांग्रेस की टिकट पर निशात आलम तो आजसू से अजहर इस्लाम और सपा के अकील अख्तर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

सिल्ली पर भी त्रिकोणीय मुकाबला

चर्चित सीटों में से एक सीट सिल्ली भी है. इस सीट पर भी एनडीए, इंडी और जेएलकेएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर एक बार फिर एनडीए गठबंधन से चुनावी मैदान में आजसू के मुखिया और दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके सुदेश कुमार महतो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, सुदेश कुमार महतो के खिलाफ झामुमो ने पूर्व विधायक अमित कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि, अमित महतो सुदेश महतो को एक बार हरा भी चुके हैं. वहीं, इस त्रिकोणीय मुकाबले में जेएलकेएम भी है. जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं.

बेरमो में भी त्रिकोणीय मुकाबला

बेरमो विधानसभा सित प्रर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से अनूप कुमार सिंह, भाजपा कि तरफ से रवींद्र पांडेय तो वहीं जेएलकेएम से जयराम महतो खुद चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अगर जेएलकेएम का पलड़ा भारी पड़ गया तो कांग्रेस और भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ सकती है.

टुंडी विधानसभा में भी त्रिकोणीय 

टुंडी में झामुमो से मथुरा प्रसाद महतो तो वहीं भाजपा से विकास महतो तो जेएलकेएम से मोतीलाल महतो चुनाव मैदान में हैं.

बोरियो में बीजेपी-झामुमो के टक्कर दे रही जेएलकेएम

बोरियो विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर झामुमो की तरफ से धनंजय सोरेन हैं. जिन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोबिन हेंब्रम भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इसी सीट पर लोबिन पांच बार विधायक भी रह चुके हैं. वहीं, इसी सीट पर जेएलकेएम प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा भी चुनावी मैदान में हैं.  

गोड्डा में पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने

गोड्डा में भाजपा और राजद के बीच मुकाबला है. भाजपा की तरफ से अमित मंडल तो वहीं राजद कि तरफ से संजय यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

Published at:18 Nov 2024 06:41 PM (IST)
Tags:jharkhand assembly election 2024jharkhand assembly electionjharkhand election 2024jharkhand electionjharkhand election newsjharkhand assembly electionsjharkhand election 2024 livejharkhand assembly elections 2024jharkhand election datejharkhand electionsjharkhand newsjharkhand election 2024 datejharkhand election votingjharkhandjharkhand vidhan sabha election 2024assembly electionsjharkhand election first phasejharkhand chunav 2024झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव झारखंड चुनाव 2024 झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव समाचार झारखंड चुनाव 2024 लाइव झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 झारखंड चुनाव की तारीख झारखंड समाचार झारखंड चुनाव 2024 तारीख झारखंड चुनाव मतदान झारखंड विधानसभा चुनाव झारखंड चुनाव पहला चरण
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.