रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी पारा गर्म है. इसके पीछे की वजह सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ है. ईडी की पूछताछ के बाद शुक्रवार को सीएम आवास पर फिर से यूपीए विधायकों की बैठक की गई. इस दौरान सीएम हाउस के बाहर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां एक ओर सियासी परिस्थितियों को लेकर सीएम हाउस में विधायकों की बैठक हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर सीएम हाउस के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यकर्ता अपने पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे थे. इसके साथ ही वे मांदर की थाप पर नृत्य करते भी नजर आए.
ये नजारा इसलिए भी अलग था क्योंकि बाकि दिन जहां ईडी द्वारा सीएम की पूछताछ को लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित थे. वहीं आज का नजारा बिल्कुल अलग था. कार्यकर्ता सीएम हाउस के बाहर डटे हुए थे. नाच-गा रहे थे. ढोल और मांदर बजाए जा रहे थे. एक तरीके का जश्न कार्यकर्ता मना रहे थे. इसके साथ ही कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे. इन तख्तियों में लिखा था “हेमंत तुम पर नाज है, पूरा झारखंड साथ है. जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है.”
हेमंत सोरेन के समर्थन में लगाए गए नारे
इसके साथ ही हेमंत सोरेन जिन्दाबाद के नारों से भी पूरा सीएम हाउस और आस-पास के इलाके गूंज रहे थे. कार्यकर्ता लगातार सीएम के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे. कहीं ना कहीं ईडी की लंबी पूछताछ के बाद जब सीएम वापस लौटे तो कार्यकर्ता इसे एक तरह से जश्न के रूप में देख रहे हैं और उसी जश्न को वो मनाते हुए भी दिख रहे हैं.
बता दें कि 17 नवंबर को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से 9 घंटे की लंबी पूछताछ की. इस पूछताछ में ईडी ने सीएम से अवैध खनन मामले को लेकर तमाम सवाल पूछे. दोपहर के करीब शुरू हुई ये पूछताछ रात के करीब 9 बजे तक चली. पूछताछ के बाद सीएम ईडी कार्यालय से पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे, इसके बाद वो सीएम हाउस गए.