टीएनपी डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है. आज सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसे लेकर चुनाव आयोग भी लोगों को तरह-तरह से जागरूक करने में लगा है. इसी कड़ी में अगर बात करें तो एक रिकॉर्ड फोन कॉल क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सभी मतदाताओं के पास पहुंच रहा है.
फोन कॉल रिसीव करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्डेड आवाज में मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाने की अपील कर रहे हैं, “छोड़-छाड़ के सारे काम पहले करें मतदान.” सचिन तेंदुलकर मतदान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. यह मुहिम चुनाव आयोग की है झारखंड मैं 43 सीटों पर मतदान चल रहा है.