साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले साहिबगंज जिले में इन-दिनों डायरिया की बढ़ती प्रकोप ने सोरेन सरकार के स्वास्थ्य सिस्टम का पोल खोल दिया है.ताजा मामला जिले के ताल-झारी प्रखंड क्षेत्र से सामने आया है.जहां बड़ा दुर्गापुर पंचायत के बड़ा दुर्गापुर गांव में कुंए का गंदे पानी और झरना का दूषित पानी-पीने से अचानक 9 परिवारों के 14 लोगो की तबियत बिगड़ गई.
अस्पताल में भर्ती 14 में से 3 की हालत नाजुक
वहीं तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी लोगो को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है.जहां फिलहाल सभी मरीजों का तत्कालीन इलाज जारी है.वहीं आगे मरीजो की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टर उदय टुडू ने बताया कि तीन मरीजों की हालत नाजुक है
सभी लोग कुएं और झरने का गंदा पानी पीने से पड़े बीमार
वहीं मरीजों की परिजनों ने बताया कि बड़ा दुर्गापुर गांव में एक सोलर लाइट आधारित शुद्ध पेयजल टंकी की व्यवस्था है लेकिन वह कभी-कभी उसके पानी हम लोगों को पीने को मिलता है हम लोग बीते कई दशक से पत्थर वाला कुआं का ही पानी से अपने जीवन को गुजर बसर करते आ रहे है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर