रांची(RANCHI): कोयलांचल में बम बारूद,गोली बारी और हत्या आम बात है. इन सब वारदातों की वजह से धनबाद हमेशा सुर्खियों में रहता है.लेकिन आज विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सरकार पर सवाल उठाया. ढुल्लू ने कहा कि धनबाद ही नहीं पूरे राज्य में अपराधी बेलगाम है.उनकी भी सुरक्षा को सरकार ने हटा लिया है.अगर उन्हें कुछ होता है तो जिम्मेवार सरकार होगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है.अवैध खनन पर हमने सवाल उठाया तो हमपर केस कर जेल भेज दिया गया.अगर न्यायालय नहीं होता तो हम जेल में बंद रहते. ये लोग जल जंगल जमीन की बात कर सत्ता में आये लेकिन उसी को लूटने में लगे हुए हैं.अवैध खनन करने वालों को सरकार ने संरक्षण देकर रखा है. इसके अलावा कोयलांचल में आय दिन अपराधी किसी ना किसी को मौत के घाट उतार रहे हैं.वीडियो जारी कर रंगदारी और मौत के घाट उतारने की धमकी दी जा रही है.लेकिन पुलिस मस्त है,पुलिस किसी पर कार्रवाई नहीं कर रही है.जो बेकसूर है उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है.जो अपराधी हैं उन्हें खुले में घूमने की इजाजत दी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर उनकी भी सुरक्षा हटा ली गई है. उन्हें भी जान का डर है.कोई अपराधी धनबाद में कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें भी जान का डर है. अगर कुछ होता है तो सरकार इसके लिए जिम्मेवार होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन