धनबाद(DHANBAD): धनबाद का लोयाबाद क्षेत्र, यहां भाजपा की जितनी दबंगई है, उतनी ही दबंगई झारखंड मुक्ति मोर्चा की भी है. अपने को 20 साबित करने के लिए दोनों गुट टकराते रहते है. सोमवार की देर शाम को भी टकरा गए. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हरेंद्र चौहान समर्थक आपस में ऐसे भिड़े कि दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. हालात एक थाने की पुलिस से नहीं संभली तो तीन थानों की पुलिस को बुलाया गया. सूचना के मुताबिक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के भाई सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो हनुमान मंदिर परिसर में समर्थकों के साथ मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर बैठक कर रहे थे.
बतौलेबाजी से बढ़ी बात और हो गई मारपीट
कहा जाता है कि दूर बैठे लोगों के साथ किसी बात पर हुए विवाद के बाद जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान के कुछ समर्थक हॉकी स्टिक, लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए. उसके बाद मारपीट होने लगी. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि विधायक के बड़े भाई के साथ धक्का -मुक्की से विवाद शुरू हुआ. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके साथ कोई घटना नहीं घटी है. उनका कहना है कि हनुमान बाजार दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक में वह शामिल जरूर थे. इसी दौरान हरेंद्र चौहान के लोग वहां के लोगों के साथ मारपीट और गुंडई की है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जिएगा.
दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का लगा रहे आरोप
दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे है. मारपीट में विधायक ढुल्लू महतो और हरेंद्र चौहान दोनों के समर्थक घायल हुए है. घायल अवस्था में ही दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. मारपीट के क्रम में वहां रखी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 5 बाइक और हॉकी स्टिक जब्त कर थाना ले गई, हालात पर पुलिस की पैनी नजर है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो