रांची(RANCHI): कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय के बाद मैदान में दिखे. यह मैदान क्रिकेट का नहीं बल्कि टेनिस कोर्ट का है. रांची के JSCA स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे.इस दौरान सभी की नजर उनपर पड़ी. देखा की धोनी पहुंचे और इस टूर्नामेंट में भाग लिया. इस दौरान धोनी की फुर्ती देख सभी चौक गए. किस तरह से धोनी टेनिस कोर्ट पर अपना दम दिखा रहे थे.
अगर देखें तो महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान है. हेलिकॉप्टर शॉट हो या विकेट के पीछे से पूरे गेम को बदलने का हुनर सिर्फ थाला के पास है. तभी तो इन्टरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी हर किसी के दिल में धोनी बसते है. धोनी के फैन उनका खेल देखने के लिए वर्षों आईपीएल का इंतजार करते है. यह प्यार धोनी के सिवा और किसी को नहीं मिल सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी भी अपने फैन को कभी निरास नहीं करते है. इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी एक दम सरल स्वभाव हर किसी का दिल जीत लेता है. जब JSCA के टेनिस कोर्ट पर धोनी खेल रहे थे इस समय भी उनके गेम को देखने के लिए लोग खड़े रहे. जब गेम खत्म हो गया तब धोनी सभी के साथ मिले भी. कई लोगों ने उनके साथ तस्वीर भी ली. इस दौरान धोनी का अंदाज सबसे अलग दिखा.