दुमका (DUMKA) : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध दुमका की सड़कों पर हो रहा है. सर्व सनातन समाज के बैनर तले काफी संख्या में लोग दुमका के यज्ञ मैदान में एकत्रित हुए और आक्रोश मार्च के माध्यम से उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
सर्व सनातन समाज के कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित शहर के गणमान्य लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दू समाज के प्रति हो रहे अत्याचार पर विरोध जताया. बांग्लादेश में हिन्दू समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहां रह रहे लोगों को मारा जा रहा है जिस कारण भारत के लोग गुस्से में है. सर्व सनातन समाज के सदस्य ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय घटना घट रही है, मन्दिरों को तोड़ा जा रहा है, वहां की मां बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है सर्व सनातन समाज इसका विरोध करती है. आक्रोश मार्च निकालकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के अत्याचार पर भारत हस्तक्षेप करे. अगर ऐसा नही होगा तो आने वाले समय मे सर्व सनातन समाज एक बड़ा आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा